हर व्यक्ति एक मज़दूर है
जो अपने सिर पर कई तरह के
प्रश्नों की ईंटें ढोकर
जीवन की इमारत मे
उम्र की सीढ़ियाँ चढ़ रहा है
इन सभी ईंटों मे
सबसे वजनी और अलग ईंट है भूख
क्योंकि सिर पर चढ़ने से पहले ही
वो निचोड़ चुकी होती है
व्यक्ति के तन से
किसी भी ईंट को वहन करने की
क्षमता
योगेश ध्यानी
जो अपने सिर पर कई तरह के
प्रश्नों की ईंटें ढोकर
जीवन की इमारत मे
उम्र की सीढ़ियाँ चढ़ रहा है
इन सभी ईंटों मे
सबसे वजनी और अलग ईंट है भूख
क्योंकि सिर पर चढ़ने से पहले ही
वो निचोड़ चुकी होती है
व्यक्ति के तन से
किसी भी ईंट को वहन करने की
क्षमता
योगेश ध्यानी