जीवन का ये सार समझ लो
जीना है दुश्वार समझ लो
आँगन आँगन धूप क़ैद है
ऐसा ये संसार समझ लो
सीरत छुपी हुई है भीतर
सूरत के उस पार समझ लो
छुपा के रखना चोर बहुत हैं
आँखों के उजियार समझ लो
ख्वाब तुम्हे परखेगा पहले
तब होगा साकार समझ लो
दूर ही रखना आग की सच से
है कपूर सा प्यार समझ लो
वक़्त के पहले भरना बेहतर
छोटी अभी दरार समझ लो
पकड़ के रखना भव सागर मे
मन की ये पतवार समझ लो
ईमानों को बेच ना देना
दुनिया है बाज़ार समझ लो
mindblowing..har ek baat khari hai ek dam :)
ReplyDeleteवाह! वाह! बेहतरीन शेर हैं सब. ये वाले बहुत गहरे लगे!
ReplyDeleteसीरत छुपी हुई है भीतर
सूरत के उस पार समझ लो
ख्वाब तुम्हे परखेगा पहले
तब होगा साकार समझ लो
वक़्त के पहले भरना बेहतर
छोटी अभी दरार समझ लो
bahut hi behtareen sher, gehan bhavon ko samete huye... 'khwaab tumhen parkhega pehle, tab hoga sakaar samajh lo'... behud badhiya sher...
ReplyDelete