मधुबाला(१४/०२/१९३३-२३/०२/१९६९) (बॉलीवुड series)
यूँ तो
हर तरह की भूमिकाएँ
की हैं तुमने
मगर इतने दशकों बाद भी
तुम्हारी जो तस्वीर
अभी तक बूढ़ी नही हुई
और ज़िंदा है
हमारी याददाश्त मे
अपने चिर यौवन के साथ
वो तुम्हारे
होंठों के कोनो से
छलकती हुई
मुस्कान की है
तमाम रंग और तकनीकें
जो ईज़ाद हुए
तुम्हारे जाने के बाद
वो सब
पड़ जाते हैं फीके
तुम्हारी एक
भरपूर ब्लॅक एंड व्हाइट
मुस्कान के आगे
waah bhai! sach main unki'black & white muskaan'ke aage saare rang feeke pad jaate hain.
ReplyDeleteone of my favourite actress.
kuch Dev sahab par bhi likho :-)
बॉलीवुड की तारिकाओं को सम्मान देता आपका यह ब्लॉग अच्छा लगा.
ReplyDelete