Wednesday, March 2, 2011

नींदें


बचपन की नींदें भी
कितनी मीठी हुआ करती थीं
आँखें मूंद लो तो पिछला सब गुम
और फिर एक
बिल्कुल नया ख्वाब उतरता था
रंग-बिरंगे होते थे जिसके पंख
जो काली नींद को
कभी लाल,कभी हरा
तो कभी
गुलाबी रंग दिया करते थे

आँखों के ऊपर
ऐसे मिंच जाती थी पलकें
कि बाहरी दुनिया की
एक भी चीज़
दाखिल नही हो पाती थी
हमारी ख्वाबगाह मे

ख्वाब के बाद
जब अगले रोज़
खुलती थी आँखें
तो गुज़रे दिन के
सारे तजुर्बो को
एक कोने मे समेटकर
दिमाग़ की तख़्ती
फिर से हो जाती थी ताज़ा
इस रोज़ के
नये तजुर्बो के
लिखे जाने के लिए

मगर जैसे जैसे
बढ़ी उम्र
ढीली पड़ती गयी
आँख से
पलकों की पकड़
और एक एक कर
सारी हक़ीक़तें
घुस गयीं भीतर

धीरे धीरे
पूरी ख्वाबगाह
दब गयी है
हक़ीक़त की
गर्द के नीचे

और अब तो
ये है आलम
कि खुली आँख से ही
सो जाते हैं हम
और बजता रहता है
हक़ीक़तों का शोर
हमारी नींद मे भी

4 comments:

  1. धीरे धीरे
    पूरी ख्वाबगाह
    दब गयी है
    हक़ीक़त की
    गर्द के नीचे



    बिलकुल सही कहा है!
    बहुत आसानी से गहरी बात कह जाते हो

    ReplyDelete
  2. बहुत सही कहा ध्यानी जी ,
    बचपन की निश्चिन्तता हमें
    कल्पनाप्रवण बनाती थी ,
    सोंचने को भी सरल विषय थे ,
    बड़े होने पर कितने दबाव आ जाते हैं मन पर ,
    और फिर समय भी कम ही मिलता है !
    अच्छा विषय चुना आपने ,बधाई !

    ReplyDelete
  3. uff.....aapki nazmein na bhai....too much hoti hain. bachpan ki neendein....wowwwwwwwwww!!!!!!

    ReplyDelete
  4. कितनी गहराई से शायद हर किसी की हकीकत बखूबी बयाँ की आपने...
    पढ़ कर दिल में कोई कसक उठती है जैसे हक़ीक़तों की गर्द तले दबी ख्वाबगाह पुकार रही हो...
    शुभकामनाएं !!!

    ReplyDelete

आपकी टिप्पणी हमारे लिए बहुमूल्य है..........