Saturday, January 15, 2011

है बावरा ये मन तो पानी कभी धुआँ है

ये दिल है की शैतां है
पागल है परेशां है

बहता है तो दरिया है
उड़ता है तो तूफान है

होता है कभी गुम तो
मिलता नही कहाँ है

खुद मे समेट रखा
इसने ये सब जहाँ है

जलता है इस तरह कि
होता नही धुआँ है

जो आ गया किसी पे
तो उसपे मेहरबाँ है


जो रूठ गया तो फिर
मुश्किल मे समझो जाँ है

नाराज़ हो तो सहरा
खुश हो तो गुलिस्ताँ है

जो गिर गया वो जाना
गहरा बड़ा कुआँ है


पगली सी इसकी बातें
पगली सी इक जुबां है

करना ना तुम भरोसा
पछताओगे जुआँ है

है बावरा ये मन तो
पानी कभी धुआँ है