Tuesday, January 3, 2012

एक्सट्रा

ख्वाब की बहुमंज़िला इमारत मे
मैं जोड़ता रहता हूँ
और भी मंज़िलें
जब रात के झुरमुटे मे
ठंडी हवाओं के सहलाते हुए हाथ
मुझे ले जाते हैं
मन के भीतर की
उस दूसरी दुनिया मे

मगर दिन के उजाले मे
जब एक दस्तक पर
मैं खोलता हूँ आँखों का दरवाजा
तो वहाँ खड़ी होती है हक़ीक़त
हाथ मे एक
तेज़ धूप वाली टॉर्च लिए

कुछ पल लगते हैं
आँखों को
उस लगभग अँधा करती धूप का
आदी हो जाने मे
और उसके बाद
जब देखता हूँ गौर से
तो पड़ता है मालूम
कि हक़ीक़त अकेले नही आई है
बल्कि उसके साथ आए हैं
नगर निगम के उस दस्ते की तरह
बड़े बड़े बुलडोज़र
(अवैध निर्माण तोड़ने वाले)

बस फिर शायद
मिनट भर भी नही लगता
दिल पे हाथ रखकर
जब पीछे मुड़कर देखता हूँ
तो पता चलता है
कि मिट्टी मे मिल चुकी हैं
बहुमंज़िला इमारत की
बहुत सी मंज़िलें

और उसके बाद
थमाया जाता है एक नोटिस
मैडम हक़ीक़त के दस्तख़त वाला
''कि आपकी हद इतनी ही है''

बड़ी सख़्त हैं ये मैडम
अपने काम मे
बातचीत की
कोई गुंज़ाइश नही रखती
और हमे अपनी इमारत मे
एक ईंट भी नही लगाने देती
एक्सट्रा

10 comments:

  1. bahut badhia..........soch........kalpana..........

    ReplyDelete
  2. वाह क्या imagination , है
    सपनों की ईमारत और हकीकत की नगर निगम वाली मैडम
    बहुत खूब!

    ReplyDelete
  3. Dono upmaaye behad umda hai Yogesh bhai - khwaabo ki imaarat aur haqeeqat ke hukm! :)

    ReplyDelete
  4. khawabo ka bana aur unka fir tutna..kitni khubsurti se aapne bataya hai...sach bahut achcha likha hai...badhai
    मिश्री की डली ज़िंदगी हो चली

    ReplyDelete
  5. waah waah ! takreeban har aam insaan ke sapnon ki oonchi udaan ko rokti haqeeqaton ki bahut khoob bayaani...
    bahut hi badhiya andaaz aur behtareen rachna !!!

    ReplyDelete

आपकी टिप्पणी हमारे लिए बहुमूल्य है..........