Friday, February 25, 2011

देव आनंद (बॉलीवुड series)


उत्साह का
अथाह सोता है
तुम्हारे भीतर
जिसके सामने
खुद वक़्त भी
हो जाता है नतमस्तक
क्योंकि
तुम्हारी जीवंतता मे तो
वो भी नही पैदा कर सका
एक भी झुर्री

सिनेमा के उस छोर से
इस छोर तक
किसी गाइड की तरह
तुम्हारी उपस्थिति
जीने की जिजीविषा
पैदा करती है
हमारे भीतर

रुपहले पर्दे पर
अपने ही अंदाज़ मे
निभाए हुए
तुम्हारे किरदारों को देखना
हर बार
भर जाता है हमे
आनंद से भरपूर
अनुभवों से

जीवन के
इस अथक प्रेम पुजारी
देव आनंद साहब को
मेरा सलाम

Wednesday, February 23, 2011

मधुबाला(१४/०२/१९३३-२३/०२/१९६९) (बॉलीवुड series)


यूँ तो
हर तरह की भूमिकाएँ
की हैं तुमने
मगर इतने दशकों बाद भी
तुम्हारी जो तस्वीर
अभी तक बूढ़ी नही हुई
और ज़िंदा है
हमारी याददाश्त मे
अपने चिर यौवन के साथ
वो तुम्हारे
होंठों के कोनो से
छलकती हुई
मुस्कान की है

तमाम रंग और तकनीकें
जो ईज़ाद हुए
तुम्हारे जाने के बाद
वो सब
पड़ जाते हैं फीके
तुम्हारी एक
भरपूर ब्लॅक एंड व्हाइट
मुस्कान के आगे

Monday, February 21, 2011

ट्रॅजिडी क्वीन (बॉलीवुड series)


चेहरा उसका था
और आँसू
किरदार के
किरदार से उसका
कोई ज़ाती रिश्ता नही था
मगर शायद
आँसुओं से था
क्योंकि जब भी
उसकी आँख मे
चमकते थे आँसू
तो फिर चाहे
किसी भी किरदार के हों
मगर बिल्कुल
उसके खुद के लगते थे

कुछ ऐसा था जादू
ट्रॅजिडी क्वीन
मीना कुमारी का