Thursday, May 28, 2009

जान

किसी अड़ियल
किरायदारिन की तरह
जिस्म पर
क़ब्ज़ा किए बैठी है
जान
कितने ही नोटीस भिजवाए
मगर ये
घर खाली करने का
नाम ही नही लेती
दिन-रात
ज़हन की दीवार पर
साँस की एक कील
ठोकती रहती है बस

पता है,जिस रोज़
मेरे नाम हुआ था
ये जिस्म
उसी रोज़ पता नही
इसे कैसे पता चल गया
और इसने अपना सारा सामान
पहले से ही भर लिया
मेरे घर मे

सिर्फ़ इतना ही नही
ज़िंदगी का पूरा
कारखाना ही खोल दिया
(दिल,दिमाग़,फेफड़े वग़ैरह
जाने कैसे कैसे
भयानक उपयंत्रा लगा दिए)
मैने भी सोचा
कि शायद
कुछ दिन के बाद
ये खुद ही बदल लेगी
अपना ठिकाना
मगर उस रोज़ से आज तक
यहीं बनी हुई है
मेरे भीतर
अब इतने पुराने किरायेदार को तो
आप यूँ ही
बाहर नही निकाल सकते
इस मामले मे तो
क़ानून भी इतना सख़्त है
(हथकड़ियाँ तक लग सकतीं हैं आपको)

अच्छा,
कारखाना भी ऐसा है
जो कभी बंद नही होता
भले ही शहर भर मे
करफ्यू लगा हो
मेरी इस किरायदारिन को
कोई फ़र्क नही पड़ता
इसकी मशीन
कभी बंद नही होतीं
कई बार नींद से उठकर
इसके कमरे की दीवार पर
टेक लगाकर सुनता हूँ
ये किरायेदारिन
तब भी जागती रहती है

पता नही
कितनी क्षमता है इसमे
जो इतने सालों से लगातार
जिस्म के इंजिन मे
साँस का ईधन झोंक रही है
कभी कभी
इसकी ये लगन देखकर
बड़ी इज़्ज़त पैदा होती है
इसके लिए
मगर उसके ठीक अगले पल ही
फिर जाग जाता है
मेरे भीतर का मकान-मालिक

तो बस ऐसे ही
लड़ते झगड़ते रहते हैं
हम लोग
ये अपनी
चौखट पर आ जाती है
और मैं
अपने बरामदे मे
खूब खरी खोटी सुनाते हैं
एक दूसरे को
ताने मारते हैं
पर कहीं ना कहीं
हमारे इन तानों मे भी
एक दूसरे के लिए
हमदर्दी छुपी रहती है
हो भी क्यूँ ना
ना तो इसका ही कोई
जानने वाला है
और ना ही मेरा
हमसे मिलने भी कोई नही आता

और ठीक ही तो है
एक संकरे से घर मे
रहने वाले
दो लोगों के बीच
ऐसा ही रिश्ता तो
होता है.........

6 comments:

  1. bhai kya baat hai !
    waah waah
    badhai

    ReplyDelete
  2. bahut hi jaandaar rachna hai, nayapan liye hue, meri shubh kaamnayen makan malik aur kirayedarin donon ke liye , donon aise hi ladte jhagadte rahen, pyaar bhi bana rahega.

    ReplyDelete
  3. Waah..... Sachai ki jameen pe khadi ek umdaa nazm!!

    ReplyDelete

आपकी टिप्पणी हमारे लिए बहुमूल्य है..........